दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने गर्लफ्रेंड जॉर्जीना से की सगाई, 9 साल से कर रहे थे डेट

By: PalPal India News
August 12, 2025

पलपल इंडिया प्रतिनिधि। दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी पार्टनर जॉर्जिना रॉड्रिगेज के साथ सगाई कर ली है। जॉर्जिना ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी। जॉर्जिना ने अपने हाथ और रोनाल्डो के हाथ की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि हां मैं आपसे प्यार करती हूं। इस जिंदगी और आने वाली हर जिंदगी में।

9 साल से एक दूसरे के साथ थे जॉर्जिना और रोनाल्डो

रोनाल्डो और जॉर्जिना साल 2016 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और लगभग नौ साल बाद दोनों ने सगाई की है। दोनों की मुलाकात एक ब्रांड स्टोर में हुई थी। 2017 में इन दोनों ने अपने रिलेशनशिप को दुनिया के सामने रखा था। रोनाल्डो और जॉर्जिना के 4 बच्चे हैं। उनके दो बच्चे एवा मारिया और मातेआ का जन्म साल 2017 में हुआ था। इसके बाद 2022 में जॉर्जिना ने बेला एस्मेराल्डा को जन्म दिया था। इसके अलावा रोनाल्डो का एक बेटा भी है। जिसका नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो जूनियर है, उसका जन्म 2010 में हुआ था। जॉर्जिना फिलहाल सभी बच्चों की देखभाल कर रही हैं।

 

गुच्ची के स्टोर पर मिले थे रोनाल्डो और जॉर्जिना

जॉर्जिना, एक बेहतरीन डांसर हैं। उनका जन्म 27 जनवरी 1994 को अर्जेंटीना में हुआ था। मैड्रिड जाने से पहले स्पेन के जाका में उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। रोनाल्डो और जॉर्जीना ने काफी समय तक अपने रिलेशनशिप को दुनिया से छुपाकर रखा था। हालांकि, जॉर्जिना एक मॉडल और इन्फ्लुएंसर के रूप में कई फैशन शो में नजर आई थी। उन्होंने फैंस को नेटफ्लिक्स रियलिटी सीरीज ‘आई एम जॉर्जीना’ के जरिए अपने जीवन की एक झलक दिखाई। रोनाल्डो और जॉर्जिया 2016 में पहली बार एक गुच्ची के स्टोर मिले थे। जॉर्जिया उस स्टोर पर काम करती थी। पहली मुलाकात के बाद दोनों की दोस्ती बढ़ी और फिर दोनों ने एक साथ समय बिताने का फैसला किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *