पुरूष हॉकी एशिया कप:भारत ने कजाकिस्तान को 15-0 से हराया, अगला मुकाबला कोरिया से

By: PalPal India News
September 2, 2025

पलपल इंडिया प्रतिनिधिराजगीर में चल रहे पुरुष हॉकी एशिया कप में भारत ने जीत की हैट्रिक पूरी कर दी है। कप्तान हरमप्रीत के नेतृत्व में भारतीय टीम ने कजाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 15-0 से हराया। पुरूष हॉकी एशिया कप में भारत ने कजाकिस्तान को 15-0 से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी की। अगला मुकाबला बुधवार को कोरिया से होगा।

अपने तीसरे पूल मैच में भारतीय टीम ने शुरू से ही कजाकिस्तान पर दबदबा बनाया और पहले क्वार्टर से बढ़त बनाए रखी। इससे पहले भारत ने क्रमशः जापान को 3-2 और चीन को 4-3 से हराया था। कजाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत के तीन खिलाड़ी—अभिषेक, सुखजीत सिंह और जगराज सिंह—ने हैट्रिक गोल किए।

सोमवार को लीग के तीन अन्य मुकाबले भी खेले गए। जिसमें कोरिया ने बांग्लादेश को 5-1 से हराया, मलेशिया ने चीनी ताइपे को 15-0 से पराजित किया, जबकि चीन और जापान का मैच 2-2 के ड्रॉ पर समाप्त हुआ। भारत और कजाकिस्तान के मैच को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ी और मैच के दौरान उत्साह का माहौल रहा। भारत का अगला मुकाबला बुधवार को कोरिया से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *