मिर्जापुर: मंद बुद्धि युवक मां विंध्यवासिनी मंदिर की 60 फीट ऊंची पताका पर चढ़ा, मचा हंगामा

By: PalPal India News
February 17, 2025

मिर्जापुर. मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मंद बुद्धि युवक 60 फीट ऊंची पताका पर चढ़ गया। इस नजारे को देखने के लिए मंदिर परिसर में भीड़ जुट गई। बताया जा रहा है कि युवक पेड़ की सहायता से ऊपर चढ़ा और पताका की सफाई करने लगा।

इस घटना के दौरान लोगों में चिंता और हलचल बढ़ गई। मंदिर प्रशासन और मौजूद श्रद्धालुओं ने युवक को काफी समझाने की कोशिश की। आखिरकार, वह पेड़ के सहारे नीचे उतरा और लोगों से माफी मांगकर वहां से चला गया।

पुलिस के मुताबिक, युवक मंद बुद्धि था, लेकिन इस घटना ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग यह जानना चाहते हैं कि इतनी सुरक्षा होने के बावजूद युवक पताका तक कैसे पहुंच गया।

One response to “मिर्जापुर: मंद बुद्धि युवक मां विंध्यवासिनी मंदिर की 60 फीट ऊंची पताका पर चढ़ा, मचा हंगामा”

  1. […] ज्यादा सुधार नहीं हुआ और गुरुवार सुबह मिर्जापुर में उनका निधन हो गया. उनके निधन की खबर […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *