पलपल इंडिया प्रतिनिधि,रीवा। रीवा में एक छात्रा से उसकी मां ने मोबाइल छीना तो वह इस कदर नाराज हो गई कि अपने एक दोस्त के साथ घर से भाग गई। इसके बाद उसे खंडवा रेलवे पुलिस ने पकड़ा और परिवार के हवाले किया।
मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, यहां की एक दसवीं की छात्रा ने अपनी मां की डांट के बाद घर छोड़ दिया। वह घर से भागकर अपने एक सहपाठी के साथ ट्रेन में बैठ गई, जिन्हें बाद में दोनों को खंडवा स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने पकड़ लिया। इसके बाद उनसे पूछताछ की और फिर दोनों नाबालिग को पैरेंट्स को सुपुर्द कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, छात्रा परीक्षा की तैयारी के दौरान मोबाइल फोन पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रही थी। उसकी मां ने उसे मोबाइल इस्तेमाल करते देख डांट लगाई और फोन छीन लिया। इससे नाराज होकर छात्रा घर से भाग गई। छात्रा करीबन 12-13 किलोमीटर दूर पैदल चली और फिर अपने एक दोस्त को कॉल किया। इसके बाद छात्रा अपने दोस्त को फोन कर उसके साथ ट्रेन में बैठ गई। दोनों के पास पैसे कम थे तो दोनों बिना टिकट यात्रा कर रहे थे, तभी टीटीई ने उन्हें खंडवा स्टेशन पर पकड़ लिया।
टीटीई ने जब पूछताछ की तो बच्चों ने टीटीई को गुमराह करने की कोशिश की इसके बाद टीटीई को दोनों पर शक हुआ तो उसने दोनों को आरपीएफ को सौंप दिया। आरपीएफ की पूछताछ में पता चला कि दोनों बच्चे नाबालिग हैं। इसके बाद उन्हें बाल कल्याण समिति के हवाले कर दिया गया। समिति ने बच्चों के माता-पिता को सूचित किया, जो रीवा से खंडवा पहुंचे और उन्हें अपने बच्चों की सुपुर्दगी ली।