MP News: कटनी के चरगवां में नवविवाहिता सुधा लोधी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सुधा का शव आज फांसी के फंदे पर लटकते मिला, इस बात की खबर मिलते ही मायके पक्ष के लोग पहुंच गए, जिन्होने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. सुधा की करीब 6 माह पहले वीरेन्द्र ठाकुर के साथ शादी हुई थी.
सुधा के परिवार ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताडऩा और हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कम दहेज लाने के कारण शादी के बाद से ही सुधा को लगातार प्रताडि़त किया जा रहा था. सुधा के चाचा जागेश्वर सिंह ने बताया कि 6 मार्च 2025 को सुधा की शादी चरगवां निवासी वीरेंद्र ठाकुर से हुई थी. शादी के कुछ ही दिनों बाद से ससुराल वालों ने सुधा को परेशान करना शुरू कर दिया. लगभग 20 दिन पहले सुधा अपने मायके पाटन चली गई थी, जहां वह करीब 15 दिनों तक रही.
दो दिन पहले ही वह अपने ससुराल वापस लौटी थी. इसके कुछ समय बाद सुधा की मौत की सूचना परिजनों को मिली. सुधा के परिवार ने शव संदिग्ध अवस्था में पाया. उनका आरोप है कि सुधा की हत्या करके उसके शव को फांसी पर लटकाया गयाए ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके. परिवार ने तुरंत कटंगी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने नवविवाहिता की मौत के मामले को गंभीरता से लिया है. कटंगी पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया और मर्ग कायम कर लिया है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच में दोषी पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.