पलपल इंडिया प्रतिनिधि। Amazon से अब ऑनलाइन सामान मंगाना महंगा पड़ने वाला है। इस प्लेटफॉर्म पर अब हर ऑनलाइन ऑर्डर पर मार्केटप्लेस चार्ज वसूल किया जाएगा। हालांकि, कुछ ऑर्डर पर यह चार्ज नहीं लिया जाएगा।
Amazon Marketplace fee: ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन अब आपसे हर ऑर्डर पर चार्ज वसूलने वाला है। कंपनी ने ऑनलाइन सामान मंगाने पर मार्केटप्लेस फीस लगाने का फैसला किया है। यह चार्ज कंपनी के प्लेटफॉर्म से किए जाने वाले हर ऑर्डर पर लागू होगा। हालांकि, यह मार्केटप्लेस चार्ज नया नहीं है। इंस्टैंट सामान और फूड डिलीवरी करने वाले प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट, स्विगी आदि पहले से ही हर ऑर्डर पर प्लेटफॉर्म चार्ज लेते हैं। अमेजन अब यूजर द्वारा किए जाने वाले हर ऑर्डर पर 5 रुपये का मार्केटप्लेस चार्ज लेगा। कंपनी का कहना है कि यह चार्ज उसके ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को चलाने में मदद करेगा। यूजर्स को यह चार्ज किसी भी प्रोडक्ट की कीमत के बाद अलग से देना होगा। यूजर्स को मिले रिसिप्ट में यह चार्ज अलग से दिखेगा। हालांकि, कंपनी कुछ चीजों पर यह चार्ज नहीं लगाएगा। हालांकि, यह अमाउंट बहुत छोटी है, लेकिन ई-कॉर्मस प्लेटफॉर्म पर लगातार सामान मंगाने वालों की जेबें आने वाने दिनों में ढ़ीली हो सकती है।