Amazon से अब ऑनलाइन सामान मंगाना पड़ेगा महंगा, ऑनलाइन सामान मंगाने पर अब देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज

By: PalPal India News
June 6, 2025

पलपल इंडिया प्रतिनिधिAmazon से अब ऑनलाइन सामान मंगाना महंगा पड़ने वाला है। इस प्लेटफॉर्म पर अब हर ऑनलाइन ऑर्डर पर मार्केटप्लेस चार्ज वसूल किया जाएगा। हालांकि, कुछ ऑर्डर पर यह चार्ज नहीं लिया जाएगा।

Amazon Marketplace fee: ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन अब आपसे हर ऑर्डर पर चार्ज वसूलने वाला है। कंपनी ने ऑनलाइन सामान मंगाने पर मार्केटप्लेस फीस लगाने का फैसला किया है। यह चार्ज कंपनी के प्लेटफॉर्म से किए जाने वाले हर ऑर्डर पर लागू होगा। हालांकि, यह मार्केटप्लेस चार्ज नया नहीं है। इंस्टैंट सामान और फूड डिलीवरी करने वाले प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट, स्विगी आदि पहले से ही हर ऑर्डर पर प्लेटफॉर्म चार्ज लेते हैं। अमेजन अब यूजर द्वारा किए जाने वाले हर ऑर्डर पर 5 रुपये का मार्केटप्लेस चार्ज लेगा। कंपनी का कहना है कि यह चार्ज उसके ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को चलाने में मदद करेगा। यूजर्स को यह चार्ज किसी भी प्रोडक्ट की कीमत के बाद अलग से देना होगा। यूजर्स को मिले रिसिप्ट में यह चार्ज अलग से दिखेगा। हालांकि, कंपनी कुछ चीजों पर यह चार्ज नहीं लगाएगा। हालांकि, यह अमाउंट बहुत छोटी है, लेकिन ई-कॉर्मस प्लेटफॉर्म पर लगातार सामान मंगाने वालों की जेबें आने वाने दिनों में ढ़ीली हो सकती है।

इनपर नहीं लगेगा मार्केटप्लेस चार्ज

  • अमेजन पे के जरिए बिल पेमेंट, रिचार्ज आदि डिजिटल सर्विसेज पर यह चार्ज यूजर्स से नहीं वसूला जाएगा।
  • साथ ही, जिन ऑर्डर पर पहले से ही प्रोसेसिंग फीस या एक्सचेंज फीस लगी होगी, उनपर यह मार्केटप्लेस चार्ज नहीं लगेगा।
  • इसके अलावा गिफ्ट कार्ड के लिए किए गए पेमेंट्स पर यह एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगाया जाएगा।
  • अमेजन साथ ही कैश-ऑन-डिलीवरी के जरिए सामान मंगाने पर भी यह चार्ज नहीं लेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *