Panna: देवी दर्शन कर लौट रहे मजदूर को सड़क किनारे मिला 4 कैरेट का हीरा, खुद की किस्मत पर विश्वास नहीं

By: PalPal India News
October 3, 2025

Panna: मध्य प्रदेश में हीरों के लिए जाने वाले पन्ना जिले में एक बार फिर यह कहावत सच साबित हुई कि यहां की धरती किसी को भी रंक से राजा बना सकती है. यहां खेरा माता के दर्शन कर लौट रहे एक मजदूर को सड़क किनारे जैम्स क्वालिटी का 4.04 कैरेट का हीरा पड़ा हुआ मिला. इस हीरे की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. खुद मजदूर को भी भरोसा नहीं हो रहा कि उसे कीमती हीरा सड़क किनारे मिला है. वह इसे दैवीय चमत्कार बता रहा है.

Panna: 4.04 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का हीरा

रहूंनिया गुर्जर निवासी गोविंद सिंह आदिवासी (59 वर्ष) रोज की तरह सुबह खेरा माता के दर्शन के लिए गए थे. वापस लौटते समय उन्हें सड़क किनारे एक चमचमाता पत्थर दिखा, जिसे जिज्ञासावश उठाकर वह घर ले आए. परिवार को दिखाने पर उन्हें यह हीरे जैसा लगा, जिसके बाद वे इसे लेकर हीरा कार्यालय पहुंचे. हीरा पारखी अनुपम सिंह ने जब पत्थर की जांच की, तो वह 4.04 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का हीरा निकला.

Panna
Panna
Panna: प्रतिदिन देवी की पूजा करता था

गोविंद सिंह और उनके परिवार की खुशी का ठिकाना न रहा. गोविंद सिंह ने अपना यह अनमोल रत्न पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है. हीरा विशेषज्ञों का मानना है कि इसकी गुणवत्ता बहुत उच्च स्तर की है जिससे नीलामी में इसे ऊंची कीमत मिल सकती है. गोविंद सिंह ने बताया कि वह प्रतिदिन देवी की पूजा करता था और इसे ही अपनी किस्मत बदलने वाला आशीर्वाद मानता है. मजदूर ने कहा कि इस धन से वह अपनी खेती करेगा और अपने परिवार का बेहतर पालन-पोषण करेगा.

Panna: घर बनवाएंगे गोविंद

गोविंद सिंह ने बताया कि वे सब्जी की खेती करते हैं और मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. उन्होंने बताया कि पिछले तीन साल से वे माता रानी से प्रार्थना कर रहे थे कि वे ट्रैक्टर खरीद सकें. उन्होंने यह भी बताया कि नीलामी से मिलने वाले पैसों से वे पहले अपना अधूरा मकान बनवाएंगे और अगर अच्छी रकम मिली तो ट्रैक्टर भी खरीदेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *