रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय विवादों मेंः प्रोफेसर पर अतिथि विद्वान से मारपीट और अभद्रता के आरोप

By: PalPal India News
July 1, 2025

पलपल इंडिया प्रतिनिधिमध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय फिर विवादों में है। इस बार एक प्रोफेसर पर अतिथि विद्वान से मारपीट और अभद्रता के आरोप लगे है। RDVV में कार्यरत अतिथि विद्वान धीरेंद्र कुमार मौर्य ने इसकी शिकायत की है। गणित विभाग के विभागाध्यक्ष जे के मैत्रा पर मारपीट के आरोप है।

कॉउंसलिंग सेंटर में ड्यूटी कर रहे गेस्ट फैकल्टी को बुलाकर छात्रों और स्टाफ के सामने मारपीट का आरोप है। बी. टेक प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम को लेकर विवाद होना बताया जा रहा है। RDVV के कुलगुरु के नाम पीड़ित अतिथि विद्वान ने शिकायत की है। अतिथि विद्वान ने पत्र लिखकर विभागाध्यक्ष पर कार्यवाही की मांग की है।

One response to “रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय विवादों मेंः प्रोफेसर पर अतिथि विद्वान से मारपीट और अभद्रता के आरोप”

  1. […] पदाधिकारियों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन किसी तरह के निर्णय नहीं ले पा […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *