BLACKPINK की Jennie पर गंभीर आरोप, अरबपति के बेटे संग सेक्स वीडियो से मचा बवाल

By: PalPal India News
May 28, 2025

दुनियाभर में मशहूर के-पॉप गर्ल ग्रुप BLACKPINK की सदस्य Jennie एक बार फिर विवादों में आ गई हैं। हाल ही में एक पॉडकास्ट एपिसोड में उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए, जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है और मामला अब अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में आ चुका है।

क्या है पूरा मामला- ‘Above The Influence’ नामक पॉडकास्ट के एक हालिया एपिसोड में उद्यमी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर किरा ने दावा किया कि उन्होंने अतीत में एक चर्चित के-पॉप आइडल को डेट किया था। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कई महिला के-पॉप सितारे अमीर व्यापारियों के साथ यौन लेनदेन में शामिल होती हैं।

पॉडकास्ट के सह-होस्ट ‘वूहाक’ ने इन दावों का समर्थन करते हुए और भी चौंकाने वाले आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि एक समर कैंप में BMW के उत्तराधिकारी के बेटे से मुलाकात हुई थी, जिसने कथित तौर पर Jennie के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। वूहाक ने यह भी दावा किया कि इस अरबपति बेटे ने इसके बदले पैसे दिए और उसके पास एक कथित सेक्स वीडियो होने का भी दावा किया।

हालांकि, इन आरोपों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और Jennie या उनके एजेंसी की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। सोशल मीडिया पर Jennie के फैंस इस पूरे मामले को झूठा और चरित्र हनन करार दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *