BJP-Congress: कांचघर दशहरा चल समारोह में बीजेपी-कांग्रेस समर्थकों में हुई तू-तू, मैं-मैं, चल समारोह में चली गोलियां

By: PalPal India News
October 4, 2025

BJP-Congress: जबलपुर में कांचघर-घमापुर दशहरा चल समारोह के दौरान देर रात गोली चलने से  भगदड़ मच गई एक युवक ने हवाई फायर कर दिया. जिसके बाद गोली की आवाज सुनते ही लोग दहशत में आ गए. मौके पर भाजपा और कांग्रेस समर्थक आपस में भिड़ गए. दोनों और से खुलकर मारपीट होने लगी थी.

BJP-Congress: दो युवकों के घायल होने की खबर

सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. देर रात तक पुलिस मामले को शांत करती नजर आई. सूत्रों के मुताबिक मारपीट में दो युवकों के घायल होने की खबर है, लेकिन पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है.

BJP-Congress:
BJP-Congress:
BJP-Congress: विधायक समर्थक और पूर्व मंत्री समर्थकों में हुई तू-तू, मैं-मैं

प्रत्यक्षदशियों ने बताया कि कांग्रेस और बीजेपी ने आमने-सामने मंच लगाया था. दशहरा चल समारोह शुरू होने के बाद कांग्रेस के पूर्व क्षेत्र विधायक लखन घनघोरिया समर्थकों के साथ चुंगी चौकी की ओर जा रहे थे. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के मंच पर पूर्व मंत्री अंचल सोनकर व उनके समर्थक मौजूद थे. तभी वहां एक दुर्गा प्रतिमा पहुंची. प्रतिमा की पूजन की बात पर विधायक समर्थक और पूर्व मंत्री समर्थकों में तू-तू, मैं-मैं हो गई थी.

देखते ही देखते विवाद इतना बड़ा की एक समर्थक ने हवाई फायर कर दिया था. फायरिंग की आवाज सुनते ही दशहरा चल समारोह देखने आई भीड़ दहशत मे भगदड़ और अपराध अफरा तफरी माहौल बन गया. सूचना मिलते ही घमापुर थाने समेत कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. तब तक भाजपा और कांग्रेस समर्थक आपस में भिड चुके थे. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को अलग-अलग कराया.

BJP-Congress:
BJP-Congress:
BJP-Congress: एक युवक को लगी गोली

प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है की मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए. वही, एक युवक गोली लगने के कारण जख्मी हुआ है, और दूसरा मारपीट में. हालांकि, पुलिस ने देर रात तक किसी के जख्मी होने की पुष्टि नहीं की. विवाद के बाद पूरे दशहरा चल समारोह में सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *