Rohit Sharma की जगह शुभमन गिल को क्यों बनाया गया वनडे में कप्तान? 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले कप्तानी में बदलाव

By: PalPal India News
October 4, 2025

Rohit Sharma & Shubman Gill: भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ घर पर खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड के ऐलान का इंतजार सभी काफी बेसब्री से कर रहे थे, जिसमें 4 अक्टूबर को जब टीम की घोषणा की गई तो उसमें भारतीय वनडे टीम के नए कप्तान के तौर पर शुभमन गिल को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए अभी से गिल को इस जिम्मेदारी के लिए तैयार करने की योजना के तौर पर इस फैसले को देखा जा रहा है, जिसमें रोहित शर्मा की जगह उन्हें कप्तानी दिए जाने का फैसला चयनकर्ताओं के लिए भी आसान नहीं था।

Rohit Sharma
Rohit Sharma
Rohit Sharma: हमारे लिए रोहित को कप्तानी से हटाने का फैसला काफी कठिन था

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की घोषणा करने के साथ मुख्य चयनकर्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाए जाने के फैसले को लेकर पूछे गए सवाल का भी जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि हमारे लिए रोहित को कप्तानी से रिप्लेस करने का फैसला लेना आसान नहीं था, भले ही उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब ना भी जीता होता तब भी ये फैसला हमारे लिए कठिन होता।

लेकिन आपको कभी-कभी आगे की तरफ देखना होता है कि आप अभी कहां खड़े हो और टीम की जरूरत क्या है। हम साल 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले कप्तानी में बदलाव करने चाहते थे और यही हम सभी के विचार भी थे।

Rohit Sharma: अभी रोहित से उनके भविष्य को लेकर नहीं हुई है बात

टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर से जब पूछा गया कि उन्होंने एक चैंपियन कप्तान को क्यों हटाया, जबकि टीम उनकी कप्तानी में अच्छा भी कर रही थी। इस सवाल का जवाब देते हुए अगरकर ने कहा कि ‘तीन फॉर्मेट के लिए तीन कप्तान रखना व्यावहारिक रूप से असंभव है और यह (ODI) मौजूदा समय में सबसे कम खेला जाने वाला फॉर्मेट है। ध्यान टी20 वर्ल्ड कप पर है। योजना गिल को समायोजित होने का समय देने की है।’

Rohit Sharma
Rohit Sharma
2027 के वनडे वर्ल्ड कप पर सिलेक्टर्स की निगाहें

रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट इतिहास के सफलतम कप्तानों में से एक हैं. हिटमैन की कप्तानी में भारत ने कई टूर्नामेंट और आईसीसी ट्रॉफी जीती है. रोहित जब आखिरी बार कप्तान थे तो तब मार्च 2025 में उन्होंने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताई थी. इससे पहले 2024 में टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनाया तो 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भारत को फाइनल तक पहुंचाया था.

मगर अब चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने फ्यूचर प्लानिंग कर ली है. उम्र और फिटनेस के मद्देनजर शुभमन की अगुवाई में नई पीढ़ी तैयार हो रही है. शायद चयनकर्ता चाहते हैं कि 2027 के वनडे वर्ल्ड कप से पहले गिल को अपनी टीम तैयार करने का एक लंबा वक्त मिले.

भारत की वनडे टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जायसवाल

भारत की T20I टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा

पहला वनडे-  19 अक्टूबर, पर्थ
दूसरा वनडे 23 अक्टूबर, एडिलेड
तीसरा वनडे-  25 अक्टूबर, सिडनी
पहला टी-20- 29 अक्टूबर, कैनबरा
दूसरा टी-20- 31 अक्टूबर, मेलबर्न
तीसरा टी-20- 2 नवंबर, होबार्ट
चौथा टी-20- 6 नवंबर, गोल्डकोस्ट
पांचवां टी-20- 8 नवंबर, ब्रिसबेन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *