टी-20 कप्तान Surya kumar yadav को पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद युसूफ ने कहे अपशब्द

By: PalPal India News
September 17, 2025

Surya kumar yadav वहीं इस मैच के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ भी नहीं मिलाया। इसको लेकर पाकिस्तान में काफी बवाल मचा हुआ है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद युसूफ ने टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ ने एक लाइव टीवी शो में भारतीय टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए एक बेहद अपमानजनक और आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया, जिससे एक नया विवाद खड़ा हो गया है।

मोहम्मद युसूफ ने लाइव टीवी पर Surya के लिए किया अपशब्द का इस्तेमाल

युसूफ ने लाइव टीवी पर भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया। एंकर ने उन्हें बार-बार टोका कि नाम सूर्यकुमार यादव है, लेकिन वह फिर भी गलत तरीके से उनका नाम लेते रहे। युसूफ ने जिस तरह से उस शो में टीम इंडिया को लेकर बात की उससे ये जरूर पता चल गया कि भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बौखलाए हुए हैं।

Surya kumar yadav
Surya kumar yadav

एंकर ने जब युसूफ से सवाल पूछा तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, उन्होंने गलत तरीके से सूर्यकुमार यादव का नाम लिया। इस दौरान शो में मौजूद एंकर ने उन्हें सही करने की कोशिश की लेकिन वह फिर भी उनके लिए अपशब्द बोलते रहे। मोहम्मद युसूफ ने इसके बाद आगे कहा कि इंडिया को शर्म आ रही है। वो किसी तरह जीतने की कोशिश कर रहे हैं। अंपायर को साथ लाकर, रैफरी के जरिए टॉर्चर करवा रहे हैं। ये काफी ज्यादा हो रहा है।

Surya kumar yadav
Surya kumar yadav

पूर्व पाक खिलाड़ी ने दी Surya kumar yadav यादव को गाली? (IND vs PAK Asia Cup 2025)

यह घटना एक टेलीविजन चैनल पर एक पैनल चर्चा के दौरान हुई। जहां यूसुफ भारत-पाकिस्तान मैच में भारतीय टीम के प्रदर्शन और कथित ‘नो-हैंडशेक’ विवाद पर अपनी राय दे रहे थे। जब एंकर ने सूर्यकुमार यादव का नाम लिया तो यूसुफ ने जानबूझकर उनके नाम को बिगाड़ते हुए एक अपमानजनक शब्द ‘सूअर’ का प्रयोग किया। एंकर द्वारा सुधारने पर भी यूसुफ ने अपनी गलती नहीं मानी और बार-बार उसी अपमानजनक नाम का इस्तेमाल किया।

Surya kumar yadav
Surya kumar yadav

Surya kumar yadav: टीम इंडिया पहुंच चुकी है सुपर-4 में

बता दें कि 14 सितंबर को खेले गए मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। ग्रुप स्टेज में दो मैच जीतकर टीम इंडिया ने अब सुपर-4 के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है, जबकि पाकिस्तान को सुपर-4 में पहुंचने के लिए 17 सितंबर को यूएई से होने वाला मैच किसी भी हाल में जीतना होगा। अब देखना ये होगा कि यूएई के खिलाफ मैच में पाकिस्तान का प्रदर्शन कैसा रहता है।

21 सितंबर को हो सकता है भारत-पाकिस्तान मैच

अगर ग्रुप ए से इंडिया और पाकिस्तान की टीमें सुपर-4 में पहुंचती है तो फैंस को फिर से 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच देखने को मिल सकता है। एशिया कप 2025 में भारत की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। ऐसे में यह लगभग तय माना जा रहा है कि भारत फाइनल में अपनी जगह पक्की करेगा। लेकिन पाकिस्तान को लेकर ऐसा कुछ भी कहा नहीं जा सकता।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *