मध्यप्रदेश एलएसए, भोपाल के अपर महानिदेशक दूरसंचार रामजी तिवारी ने प्रेसवार्ता में बताया कि विभाग दूरसंचार सुरक्षा और ग्रामीण कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के लिए बीएसएनएल लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि संचार साथी पोर्टल के जरिए नागरिक अपने नाम पर जारी मोबाइल कनेक्शन देख सकते हैं, चोरी हुए मोबाइल की शिकायत दर्ज कर सकते हैं और स्पैम कॉल/एसएमएस रिपोर्ट कर सकते हैं।
ग्रामीण कनेक्टिविटी में भी उल्लेखनीय सफलता मिली है। प्रदेश के 97 प्रतिशत गांवों में 4जी कनेक्टिविटी उपलब्ध है। विभिन्न परियोजनाओं के तहत हजारों गांवों को नई साइटों के जरिए जोड़ा गया है।