‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ का नया सीजन जल्द नेटफ्लिक्स पर

By: PalPal India News
May 25, 2025

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा एक बार फिर अपने दर्शकों को गुदगुदाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अपने पॉपुलर शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन की घोषणा कर दी है, जो 21 जून 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।

इस सीजन की सबसे खास बात है — सुनील ग्रोवर की धमाकेदार वापसी! उनके प्रोमो में नजर आने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें कपिल फोन पर बात करते दिखते हैं और बैकग्राउंड में शो के बाकी सितारों की झलक भी मिलती है।

प्रोमो कैप्शन में लिखा गया है:
“Hassi hogi out of control ‘cuz Kapil and gang are back once more. Ab har Funnyvaar, badhega humara parivaar with the new season of The Great Indian Kapil Show, streaming from 21 June, only on Netflix!”

ये सितारे करेंगे वापसी

इस सीजन में दर्शकों को एक बार फिर नजर आएंगे कपिल शर्मा के पुराने साथी:

  • सुनील ग्रोवर

  • कृष्णा अभिषेक

  • अर्चना पूरन सिंह

  • कीकू शारदा

  • राजीव ठाकुर

  • और अन्य कई कॉमेडी कलाकार

One response to “‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ का नया सीजन जल्द नेटफ्लिक्स पर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *