GST: केंद्र सरकार की ओर से देशवासियों को 2025 की दीपावली पर बड़ा तोहफा,दो स्लैब में- 5% और 18% जीएसटी लगेगा इन चीजों में

By: PalPal India News
September 22, 2025

GST: केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी दरों में की गई कटौती आज से लागू हो गई है। जरूरत के सामानों पर आज 22 सितंबर से अब केवल दो स्लैब में- 5% और 18% जीएसटी लगेगा। इस पर नेताओं की प्रतिक्रिया आनी भी शुरू हो गई हैं।

देशवासियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को दिवाली पर तोहफा देने का वादा किया, जिसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में रेट कट का ऐलान कर दिया. रेट कट के बाद त्योहारी सीजन पर कई सारी जरूरत की वस्तुएं सस्ती हो जाएंगी. चूंकि रेट 22 सितंबर से लागू होने वाले हैं तो इसका असर उसी के बाद दिखेगा. फिलहाल, 22 तारीख से पहले ही कई सारी कंपनियों ने अपने दाम घटा दिए हैं.

अगले महीने दिवाली और धनतेरस का त्योहार है. आमतौर पर परिवारों में धनतेरस के रोज झाड़ू खरीदने और दिवाली पर सोनपापड़ी मिठाई की खूब खरीदारी होती है. आइए आपको हम इस खबर में बताते हैं कि आने वाले समय में झाड़ू और सोनपापड़ी की कीमतें कितनी कम होंगी. अब उन पर कितना टैक्स लगेगा.

GST
GST
GST: दिवाली से पहले मिला बड़ा तोहफा: शहजाद पूनावाला

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इन सुधारों को दिवाली से पहले देश के लिए एक बड़ा तोहफा बताया। उन्होंने कहा, “पीएम मोदी और निर्मला सीतारमण ने नवरात्रि, दिवाली और छठ पूजा से पहले देश को एक बड़ा दिवाली उपहार दिया है। हम इसे ‘बचत उत्सव’ के रूप में मना रहे हैं। जीएसटी 2.0 अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों से ‘रोटी-कपड़ा-मकान’ की कीमतें कम होंगी।”

पूनावाला ने कहा कि ये सुधार किसानों, युवाओं, महिलाओं और हर वर्ग के लोगों के लिए फायदेमंद हैं, क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक सामान से लेकर स्वास्थ्य उत्पादों, शिक्षा से संबंधित सामानों और वाहनों तक सब कुछ सस्ता हो जाएगा। उन्होंने कहा, “यह न केवल कर दरों को कम करेगा, बल्कि सरलीकरण भी लाएगा, क्योंकि अब केवल दो स्लैब होंगे। कुल मिलाकर, यह एक ‘गुड एंड सिंपल टैक्स’ है, जो ‘ग्रेट सेविंग्स और टैक्स कम’ का फॉर्मूला है।

GST
GST
GST: ऐसे तय होंगे झाड़ू के दाम

जैसा की ऊपर ही बताया कि झाड़ू पर टैक्स उसके मैटेरियल पर निर्भर करता है. झाड़ू का मेन HSN code 9603 है. इस कोड के तहत पहले 12% GST रेट था, लेकिन अब तो यह स्लैब खत्म हो गया है तो इस पर 22 सितंबर से 5% GST लगेगा. मतलब इस त्योहारी सीजन में इस कैटगरी वाले झाड़ू पिछले साल की तुलना में सस्ते मिलेंगे उन पर टैक्स कम हो जाएगा.

वहीं, इसके अलावा कुछ विशेष पदार्थों को मिलाकर बनाए जाने वाले झाड़ू पर पहले दो स्लैब में टैक्स लगता था. पहला था 12 फीसदी टैक्स और दूसरा 18 फीसदी टैक्स. लेकिन नए स्लैब में सरकार ने इस तरह के झाड़ू को भी 5 फीसदी वाले स्लैब में डाल दिया है. इनके दाम भी आगामी 22 सितंबर के बाद कम हो जाएंगे.

GST: सोनपापड़ी पर इतना लगेगा टैक्स

56 वीं जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में सरकार ने 12 फीसदी और 28 फीसदी के टैक्स स्लैब को खत्म कर दिया. ऐसे में 99 फीसदी जरूरत के सामान अब 5 फीसदी के स्लैब में आ गए हैं. वित्त मंत्री ने मिठाइयों पर भी खास छूट दी है. भारतीय मिठाइयां, शुगर कन्फेक्शनरी, जैम, जेली इत्यादि सामान पर GST रेट अब 5 फीसदी लगेगा. पहले इन पर टैक्स 18 फीसदी का लगता था.

साथ ही बाकी मशहूर इंडियन मिठाइयों को भी 5 फीसदी के टैक्स स्लैब में रखा गया है. रही बात सोनपापड़ी की तो उसको लेकर साफतौर पर निर्देश नहीं हैं. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि उस पर भी 22 तारीख से 5 फीसदी ही टैक्स लगेगा.

GST
GST
GST: खरगे की पोस्ट पर प्रवीण खंडेलवाल का जवाब

वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के ट्वीट के जवाब में बीजेपी सांसद और कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “मुझे लगता है कि मल्लिकार्जुन खरगे को एक बार फिर से पूरी कर प्रणाली को समझने की जरूरत है। एक आर्थिक सिद्धांत है – जितना कम टैक्स, उतना अधिक राजस्व। इस सिद्धांत को दुनिया भर में स्वीकार किया गया है।

” उन्होंने आगे कहा कि खरगे जी को कम जानकारी है, इसलिए वह इस गणित को समझने में असमर्थ हैं। चूंकि उन्हें बस पीएम मोदी की आलोचना करनी है, इसलिए वह ऐसा कह रहे हैं।” खंडेलवाल ने इन सुधारों को ‘बचत उत्सव’ बताते हुए कहा कि इससे सामानों की कीमतें 15-20% तक कम हो जाएंगी। उन्होंने कहा, “एक आम महिला के घर का बजट 15-20% तक सस्ता हो जाएगा। समाज के हर वर्ग को इसका लाभ मिलेगा।”

पीएम मोदी ने खत्म किया दुकानदारों का सिरदर्द: योगेंद्र चंदौलिया

दिल्ली से भाजपा सांसद योगेंद्र चंदौलिया ने इन सुधारों का श्रेय पीएम मोदी को देते हुए कहा, “पीएम मोदी ने ऐसे सुधार लाए हैं, जिससे दुकानदारों का सिरदर्द खत्म हो गया है और कई चीजें सस्ती हो जाएंगी, जिससे आम लोगों को बहुत फायदा होगा। महंगाई भी नियंत्रण में आएगी।” उन्होंने यह भी कहा कि लगभग 90% खाद्य और पेय पदार्थों पर शून्य टैक्स है।

सहकारी संघवाद की शानदार जीत: सी आर केसवन

हैदराबाद से भाजपा नेता सीआर केसवन ने जीएसटी सुधारों को हमारे सहकारी संघवाद और संसदीय लोकतंत्र की एक बड़ी जीत बताया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के ‘स्वदेशी क्रांति’ के आह्वान और ‘आत्मनिर्भरता’ की उनकी राष्ट्रीय दृष्टि ने जीएसटी को एक नया आयाम दिया है। जब भारत के भविष्य और हमारे लोगों के कल्याण की बात आती है, तो प्रधानमंत्री मोदी कम से कम 50 साल आगे सोचते हैं।”

उन्होंने कहा कि ये सुधार हर वर्ग के लोगों को सशक्त बनाएंगे। उन्होंने कहा, “दैनिक आवश्यक वस्तुएं, खाद्य पदार्थ, वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य बीमा और MSME व्यापारी, जो युवाओं को रोजगार देते हैं, इन सभी को इन सुधारों से सकारात्मक रूप से प्रभावित किया गया है।

2 responses to “GST: केंद्र सरकार की ओर से देशवासियों को 2025 की दीपावली पर बड़ा तोहफा,दो स्लैब में- 5% और 18% जीएसटी लगेगा इन चीजों में”

  1. […] यात्रियों की सुविधा के लिये राज्य सरकार की ओर से संसाधनों की कमी नहीं होने दी […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *