ऑस्ट्रेलिया की ये टीम आएगी भारत, कानपुर और लखनऊ स्टेडियम में खेले जाएंगे मुकाबले

By: PalPal India News
August 8, 2025

पलपल इंडिया प्रतिनिधिभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब भी क्रिकेट मुकाबला होता है तो उस मैच का आंनद अपनी तरफ होता है। अब एक बार​ फिर दोनों टीमें आमने सामने होने वाली हैं। जल्द ही ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के दौरे पर आएगी, मुकाबले कानपुर और लखनऊ में होंगे। बड़ी और खास बात ये है कि भले ही ये ए टीम हो, लेकिन इसमें ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेल चुके कुछ खिलाड़ी भी शामिल हैं, इसलिए इस पर नजर रहने वाली है।

सैम कोंस्टास को मिली है ऑस्ट्रेलिया ए टीम में जगह

भारत के दौरे पर आने वाली ऑस्ट्रेलिया की ए टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दो मैच खेले जाने हैं। इस टीम की खास बात ये है कि इसमें सैम कोंस्टास को भी शामिल किया गया है। इस सीरीज के दौरान दो बहु दिवसीय और तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। सैम कोंस्टास ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैच खेल चुके हैं और काफी चर्चित नामों में से एक हैं। जानकारी के अनुसार बहु-दिवसीय मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे, वहीं एकदिवसीय मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे।

ये बड़े खिलाड़ी भी आएंगे भारत

सैम कोंस्टास अभी केवल 19 साल के हैं और ​क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उनमें भविष्य का स्टार देखता है। उन्होंने अब तक 5 टेस्ट मैच खेलकर 163 रन बनाए हैं और एक अर्धशतक शामिल है। ये आंकड़े बहुत अच्छे तो नहीं कहे जा सकते, लेकिन ऑस्ट्रेलिया उन्हें आगे के लिए तैयार करने की कोशिश कर रहा है। सैम के अलावा जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली और नाथन मैकस्वीनी भी इस टीम में हैं। उधर दूसरी ओर जैक फ्रेजर-मैकगर्क और तनवीर संघा को एक दिवसीय टीम से चुना गया है। वे भी ऑस्ट्रेलिया के लिए कई इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया ए की टीम चार दिवसीय मैच: जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, जैक एडवर्ड्स, आरोन हार्डी, कैंपबेल केलावे, सैम कोंस्टास, नाथन मैकस्वीनी, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, फर्गस ओ’नील, ओलिवर पीक, जोश फिलिप, कोरी रोचिचियोली, लियाम स्कॉट

ऑस्ट्रेलिया ए की टीम एक दिवसीय के लिए: कूपर कोनोली, हैरी डिक्सन, जैक एडवर्ड्स, सैम इलियट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, मैकेंज़ी हार्वे, टॉड मर्फी, तनवीर संघा, लियाम स्कॉट, लैची शॉ, टॉम स्ट्रैकर, विल सदरलैंड, कैलम विडलर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *