Jabalpur: अनियंत्रित होकर पुलिया से गिरा ट्रैक्टर, चालक की हुई मौत,50 मीटर दूर एक शव पानी में उतराता हुआ दिखा

By: PalPal India News
September 24, 2025

Jabalpur: मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित सिहोरा से ट्रैक्टर लेकर अपने घर जा रहा एक युवक अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गया. हादसे में गोवर्धन की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ है जब वह ट्रैक्टर सुधरवाकर अपने घर भंडरा गांव जा रहा था. आज दोपहर 3 बजे के लगभग लोगों ने देखा तो पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रेक्टर को पुलिया से निकलवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Jabalpur: स्थानीय लोग पुल के नीचे एक ट्रैक्टर पलटा
Jabalpur
Jabalpur

पुलिस अधिकारियों के अनुसार भंडरा गांव निवसी गोवर्धन दाहिया सिहोरा में ट्रैक्टर सुधरवाकर अपने घर जाने के लिए निकला. जब वह पुलिस से आगे बढ़ रहा था इस दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें वह दबकर रह गया. आज दोपहर 3 बजे के लगभग कुछ लोग जब वहां से निकले तो देखा कि पुल के नीचे एक ट्रैक्टर पलटा हुआ है. आसपास वहां पर किसी की मौजूदगी नहीं दिखी.

Jabalpur
Jabalpur
Jabalpur: जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर और चालक को बाहर निकाला

जब पुल से करीब 50 मीटर दूर एक शव पानी में उतराता हुआ दिखा, तो समझ में आ गया कि ट्रैक्टर में दबने से चालक की मौत हो गई है और यह शव उसी का है. कुछ ही देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर और चालक को बाहर निकाला. घटना के बाद मृतक के परिजनों की जानकारी दे दी गई है. मझगवां थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस का कहना है कि का कहना है कि पुलिया पर रेलिंग ना होने के कारण संभवता ट्रेक्टर पलट गया, जिसमें चालक की मौत हो गई. फिलहाल शव का पंचनामा कर पीएम के लिए सिहोरा अस्पताल भेजकर जांच शुरू कर दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *