UIDAI: Aadhaar Card डाउनलोड करना अब और भी आसान हो गया है। UIDAI ने आधारकार्ड धारकों के लिए नई सुविधा प्रदान की है। अब कार्ड धारक WhatsApp पर आसानी से एक क्लिक में आधार कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज बन गया है। बच्चे हो या वृद्ध उन्हें योजनाओं का लाभ लेने से लेकर बैंक अकाउंट खोलने, पेंशन, सिम कार्ड लेने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है। यह एक जरूरी पहचान पत्र बन गया है।
आजकल आधार कार्ड के बिना लगभग सभी काम अटक जाते हैं. वहीं, अगर किसी का आधार कार्ड गुम हो जाए या अर्जेंट में यह वापस चाहिए हो तो इसके लिए कई दिनों तक इंतजार करना पड़ सकता है. इसके अलावा एक लंबे प्रोसेसर से भी गुजरना पड़ सकता है. हालांकि, UIDAI ने आधार कार्ड की सुविधा WhatsApp पर भी उपलब्ध कराई है, जिसके बारे में कम ही लोगों को जानकारी है. लेकिन इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए जरूर है कि आपका आधार मोबाइल नंबर के साथ लिंक हो. यह सुविधा MyGov Helpdesk के जरिए मिल रही है.
Aadhaar Card डाउनलोड करने के बाद अगर आपको इसमें कोई डिटेल चेंज करनी हो तो उसके बारे में आपको नियम की जानकारी होनी चाहिए। आप अपने आधार कार्ड में दर्ज नाम को अधिकतम दो बार बदल सकते हैं। UIDAI के मुताबिक, आप आधार कार्ड में दर्ज पते में कई बार बदलाव कर सकते हैं। इसके लिए एजेंसी ने कोई लिमिट सेट नहीं की है।
आधार कार्ड को हमेशा फोटो आईडी प्रूफ के तौर पर प्रजेंट किया जाता है। ऐसे में आधार कार्ड के पते में बदलाव करने से कोई दिक्कत नहीं होती है। हालांकि, आधार कार्ड में दर्ज जन्मतिथि को यूजर्स एक बार ही बदल सकते हैं। ऐसे में अगर आधार कार्ड में गलत जन्मतिथि दर्ज है तो सही डॉक्यूमेंट अपलोड करके उसमें एक बार बदलाव किया जा सकेगा। यही नहीं, आप अपने आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर को जितनी चाहे उतनी बार बदल सकते हैं। हालांकि, इन सब बदलाव के लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा।
1. WhatsApp की यह सुविधा सिर्फ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही उपलब्ध है.
2. डाउनलोड किया गया आधार कार्ड पासवर्ड प्रोटेक्टेड होगा. यानी इसे खोलने के लिए आपको 8 अंकों का पासवर्ड देना होगा, जो आपके नाम के पहले 4 अक्षर और वर्थ ईयर है.
3. इस प्रोसेस के जरिए आप एक वक्त में सिर्फ एक ही डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर पाएंगे.
4. WhatsApp की इस सर्विस से सिर्फ वही डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड किए जा सकते हैं जो डिजिलॉकर से कनेक्टेड हैं.