Ujjain: उज्जैन में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली रेलिंग तोड़कर चंबल नदी में गिर गई। 12 लोग पानी में डूब गए। इनमें से 11 लोगों को बचा लिया गया। वहीं एक बच्चा लापता है। चार बच्चों को गौतमपुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई।
मध्य प्रदेश के उज्जैन के बड़नगर क्षेत्र में चंबल नदी के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया. देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे नदी में गिर गई. हादसे में 12 लोग पानी में डूब गए, जिनमें से 11 को स्थानीय लोगों, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने बाहर निकाला. इनमें से दो की मौत हो गई. दो लाेग गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं, एक अब भी लापता है, जिसकी तलाश तेजी से की जा रही है.
घटना गुरुवार दोपहर इंगोरिया के पास नरसिंगा घाट पर हुई. प्राथमिक जांच के अनुसार, 12 साल के एक बच्चे ने ट्रैक्टर में लगी चाबी अनजाने में घुमा दी, जिससे वाहन स्टार्ट हो गया और रेलिंग तोड़ते हुए चंबल नदी में धंस गया. ट्रॉली में कुल 12 श्रद्धालु सवार थे, जो माता की मूर्ति विसर्जन के लिए गए थे. हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए बचाव कार्य शुरू किया, जिसमें एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें भी शामिल हो गईं. क्रेन की मदद से ट्रैक्टर-ट्रॉली को नदी से निकाल लिया गया है.
हादसा इंगोरिया के पास देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ। मृतकों में पृथ्वी राज उम्र 16 वर्ष व वंश 8 वर्ष शामिल हैं। वहीं अमिश 10वर्ष व अंश 6 वर्ष को इंदौर रेफर किया गया। खबर है कि 12 साल के बच्चे ने ट्रैक्टर में लगी चाबी घुमा दी। जिससे ट्रैक्टर स्टार्ट होकर आगे बढ़ गया और पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिर गया।
पुलिस और एसडीईआरएफ की टीमें स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू अभियान में जुटी हैं। ट्रैक्टर-ट्रॉली को क्रेन की मदद से नदी से निकाल लिया गया है। वहीं एक बच्चे शुभम की तलाश की जा रही है। खबर मिलते ही स्थानीय विधायक, डाक्टर, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।
इस हादसे से पहले की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें विसर्जन के बाद बच्चे नदी में नहाते नजर आए. बताया जा रहा है कि इसके बाद सब ऊपर सड़ पर आए और ट्राॅली में सवार हो गए. तभी किसी बच्चे ने ट्रैक्टर में लगी चाबी घुमा दी और ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ती हुई नदी में गिर गई.