UP News: मुफ्त में जलेबी ना देने पर 45 वर्षीय युवक की हत्या, भतीजे को भी पीटा

By: PalPal India News
September 25, 2025

UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में मामूली कहासुनी के कारण एक युवक की हत्या की खबर सामने आई है। दरअसल यहाँ 45 वर्षीय संजय कश्यप को करीब आधा दर्जन लोगों ने इस कदर पीटा कि एक घंटे बाद उनकी मौत हो गई। हत्या का आरोप गांव के कुछ दबंग लोगों पर लगा है। आरोप है कि मामूली कहासुनी के बाद दबंगों ने संजय को लेकर पीट-पीट कर घायल कर दिया था, जिनकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस विभाग के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव अठसैनी की है। यहां मामूली विवाद के बाद गांव के ही लोगों पर एक व्यक्ति को जमकर पीटने का आरोप लगा है, जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

UP News: मुफ्त की जलेबी पर विवाद
UP News
UP News

बताया जा रहा है कि मृतक संजय कश्यप गांव में अपने घर से कुछ दूरी पर परचून की दुकान चलाता था। इसी दुकान के पास उनका भतीजा सचिन भी एक मिठाई की दुकान चलाता है। गांव का रहने वाला राजवीर  बुधवार सुबह सचिन की दुकान पर पहुंचा था। राजवीर ने मुफ्त में जलेबी मांगी तो सचिन ने जलेबी के रुपए मांगे। ऐसे में राजवीर और सचिन के बीच गर्मा-गर्मी हो गई। आरोप है कि राजवीर ने सचिन से मारपीट करते हुए उसे कई चांटे मारे।

UP News: बीच-बचाव करने गए थे संजय

सचिन और राजवीर के बीच झगड़ा होते देख सचिन के चाचा संजय भी बीच-बचाव करने पहुंचे। उन्होंने मामले को शांत कर दिया, लेकिन आरोप है कि इस घटना के कुछ देर बाद ही राजवीर अपने साथ करीब आधा दर्जन लोगों को लेकर आया और सचिन की मिठाई की दुकान पर पहुंच कर उससे मारपीट शुरू कर दी। भतीजे को बचाने के लिए जब संजय बीच बचाव करने पहुंचे तो सभी लोगों ने संजय को जमकर लात घूसों से पीटा। दबंगों ने 45 वर्षीय संजय कश्यप को काफी देर तक बेरहमी से पीटा, जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। इस घटना के बाद सभी आरोपी मौके से दबंगई दिखाते हुए चले गए।

UP News: अस्पताल पहुंचने से पहले संजय की मौत

बेहोश संजय को परिजनों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी गंभीर हालत के चलते उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही संजय कश्यप की मौत हो गई।  घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया और भारी पुलिस बल के साथ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। चश्मदीदों ने भी इस घटना को लेकर मारपीट किए जाने की बात बताई है।

UP News
UP News
UP News: पुलिस का बयान

इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गांव में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी और कुछ विवाद हो गया था। विवाद की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। इस विवाद के बाद संजय कश्यप नाम के व्यक्ति की तबीयत खराब हुई, जिनकी मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृश्य उनके शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और पोस्टमार्टम के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *