‘GOA का भूतिया एयरपोर्ट’, व्यूज के लिए लगाई गलत हेडिंग, गिरफ्तार हुआ यूट्यूबर अक्षय वशिष्ठ,15 सितंबर को दर्ज हुई थी शिकायत

By: PalPal India News
September 18, 2025

GOA: गोवा पुलिस ने गलत जानकारी फैलाने वाले यूट्यूबर को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम भेजी थी। अक्षय ने अपने फेसबुक चैनल पर ‘गोवा का हॉन्टेड एयरपोर्ट’ हेडिंग से एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें मोपा हवाई अड्डे के बारे में गलत जानकारी दी गई थी। यूट्यूबर अक्षय वशिष्ठ को गोवा पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि फेसबुक चैनल ‘रियल टॉक क्लिप्स’ के एडमिन अक्षय वशिष्ठ ने मोपा के मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बारे में गलत जानकारी देते हुए एक वीडियो अपलोड किया था।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी इंफ्लुएंसर ने अपने चैनल का प्रचार करने के लिए ऐसा किया था। पणजी स्थित पुलिस मुख्यालय में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल के पुलिस कांस्टेबल सूरज शिरोडकर ने इस पोस्ट को फ्लैग किया था। शिरोडकर की शिकायत में कहा गया है कि वशिष्ठ की पोस्ट में ‘झूठे, दुर्भावनापूर्ण और अंधविश्वासी आरोप शामिल हैं, जो उनके चैनल को बढ़ावा देने के इरादे से भय और सार्वजनिक चिंता पैदा करने में सक्षम हैं।’

GOA
GOA
GOA: 15 सितंबर को दर्ज हुई थी शिकायत

उन्होंने बताया कि आरोपी यूट्यूबर की पहचान अक्षय वशिष्ठ के रूप में हुई है और उसने ‘फेसबुक’ चैनल ‘रियल टॉक क्लिप्स’ पर ‘गोवा का भूतिया हवाई अड्डा’ शीर्षक से एक वीडियो कथित तौर पर अपलोड किया था। 15 सितंबर को मोपा एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज होने के बाद, पुलिस को तकनीकी निगरानी के जरिए पता चला कि आरोपी दिल्ली में रहता है।

इसके बाद, पुलिस उपनिरीक्षक विराज सावंत और कांस्टेबल रविचंद्र बांदीवाडकर की एक टीम राष्ट्रीय राजधानी पहुंची। उन्होंने आरोपी व्यक्ति को द्वारका से ढूंढ निकाला और उसे आगे की जांच के लिए मोपा हवाई अड्डा पुलिस स्टेशन लाया गया। आरोपी को बुधवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया। पूरा ऑपरेशन पुलिस इंस्पेक्टर नारायण चिमुलकर की देखरेख और मार्गदर्शन में किया गया। आगे की जांच जारी है।

GOA
GOA
GOA: भूत से जुड़े वीडियो बनाता है आरोपी

आरोपी अक्षय वशिष्ठ का यूट्यूब चैनल ‘रियल टॉक क्लिप्स’ देखने पर बता चलता है कि वह भूत से जुड़े वीडियो ही बनाता था, जिसमें भूतों से जुड़ी अलग-अलग कहानियां बताई जाती थीं। ऐसी ही एक कहानी की हेडिंग में गोवा एयरपोर्ट को भूतिया बताया गया था। गोवा पुलिस का मानना है कि यह हेडिंग एयरपोर्ट को बदनाम करने वाली और लोगों को डराने वाली थी, जबकि इसका उद्देश्य आरोपियों को लाभ पहुंचाना था। इस वजह से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस ने तकनीकी निगरानी की मदद से वशिष्ठ को दिल्ली के द्वारका इलाके से पकड़ा और उसे गोवा लाकर मंगलवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया।

One response to “‘GOA का भूतिया एयरपोर्ट’, व्यूज के लिए लगाई गलत हेडिंग, गिरफ्तार हुआ यूट्यूबर अक्षय वशिष्ठ,15 सितंबर को दर्ज हुई थी शिकायत”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *