Raja Raghuvanshi: देशभर में दशहरे पर रावण के पुतले का दहन किया जाता है, लेकिन मध्य प्रदेश के इंदौर में इस बार दशहरे पर ‘शूर्पणखा दहन’ कार्यक्रम की तैयारी चल रही है ऐसे में पुतले पर अपने ट्रांसपोर्टर पति राजा रघुवंशी के हत्याकांड में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी और इसी तरह की जघन्य वारदातों में शामिल होने के आरोपों का सामना कर रही।
10 अन्य कुख्यात महिलाओं के चित्र लगाये लगाये जा रहे हैं। यहाँ पुरुषों के अधिकारों के लिए काम करने वाली एक संस्था असत्य पर सत्य की विजय के इस त्योहार पर ‘शूर्पणखा दहन’ कार्यक्रम की तैयारी कर रही है। इस अनूठे कार्यक्रम के लिए 11 सिरों वाला पुतला तैयार किया जा रहा है।
यह आयोजन महालक्ष्मी नगर मेला ग्राउंड में होगा. संस्था ने बताया कि ग्राउंड से बॉम्बे हॉस्पिटल स्क्वायर तक जुलूस निकाला जाएगा और वापसी पर पुतले का दहन किया जाएगा. संस्था के अध्यक्ष अशोक दाशोरा ने पुष्टि की कि इस प्रतीकात्मक विरोध में राजा रघुवंशी के परिवारजन भी शामिल होंगे. इसके साथ ही, ऐसी ही घटनाओं में आरोपी दस अन्य महिलाओं के पुतले भी दहन किए जाएंगे.
यह मामला 29 वर्षीय राजा रघुवंशी की हत्या से जुड़ा है, जिनकी मौत उनकी पत्नी सोनम के साथ हनीमून के दौरान मेघालय में हुई थी. दोनों का विवाह 11 मई 2025 को हुआ था और 23 मई को यह जोड़ा लापता हो गया. बाद में 2 जून को राजा का सड़ा-गला शव सोहरा (चेरापूंजी) के वेई साडोंग फॉल्स के पास गहरी खाई में मिला.
विशेष जांच दल (SIT) ने खुलासा किया कि यह सोची-समझी साजिश थी. मेघालय पुलिस ने 5 सितम्बर 2025 को दाखिल 790 पन्नों की चार्जशीट में सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा को मास्टरमाइंड बताया. तीन सुपारी किलरों सहित कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि सबूत नष्ट करने में शामिल तीन आरोपी जमानत पर बाहर हैं.
‘शूर्पणखा दहन’ कार्यक्रम का आयोजन शहर की संस्था पौरुष (पीपुल अगेंस्ट अनइक्वल रूल्स यूज्ड टू शेल्टर हैरेसमेंट) ने किया है। उसके प्रमुख अशोक दशोरा ने बताया, ‘‘हम दशहरे पर पुतले के रूप में अब तक रावण के अहंकार का दहन करते आए हैं, लेकिन हमने सोचा है कि इस बार हम 11 सिर वाले पुतले के तौर पर आपराधिक प्रवृत्ति वाली महिलाओं के दुराचार और संस्कारहीनता का प्रतीकस्वरूप दहन करें।’’
पेशे से वकील दशोरा ने बताया कि 11 सिर वाले पुतले पर उन कुख्यात महिलाओं के चित्र लगाए गए हैं जिन पर अपने पति या बच्चे या ससुराल वालों की जघन्य हत्या के आरोप हैं। दशोरा ने बताया कि इस पुतले के बीच वाले सिर पर सोनम रघुवंशी का चित्र लगाया गया है। सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह समेत आठ लोगों को इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
सोनम के पति राजा मेघालय में हनीमून के दौरान 23 मई को लापता हो गए थे। उनका क्षत-विक्षत शव पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास गहरी खाई में दो जून को मिला था।
सोनम रघुवंशी के अलावा मेरठ की मुस्कान, मेरठ की रविता, फिरोजाबाद की शशि, बेंगलुरु की सूचना सेठ, देवास की हंसा, राजस्थान की हर्षा, जौनपुर की निकिता सिंघानिया, दिल्ली की सुष्मिता, मुंबई की चमन उर्फ गुड़िया और औरेया की प्रियंका की फोटो दिखेगी। संस्था ‘पौरुष’ के प्रमुख दशोरा ने बताया कि ‘शूर्पणखा दहन’ कार्यक्रम के पुतले पर मेरठ की मुस्कान रस्तोगी का भी चित्र लगाया गया है।
रस्तोगी पर अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति और मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या करने और उनके शव को काटकर सीमेंट से भरे नीले ड्रम में छिपाने का आरोप है।
इंदौर में इस आयोजन को लेकर जनमत बंटा हुआ है.
इस बीच राजा रघुवंशी के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने ‘शूर्पणखा दहन’ कार्यक्रम के पुतले पर घर की बहू सोनम की तस्वीर लगाए जाने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा,‘‘पौराणिक पात्र शूर्पणखा की तरह सोनम ने भी गलती की थी। दशहरे पर शूर्पणखा दहन कार्यक्रम में मेरा पूरा परिवार शामिल होगा।’’